सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की सभा में केन्द्रीय संघष समिति हाई कोर्ट बैंच स्थापना के आह्वान पर जनहित के लिए सभी संगठनों एवं आम नागरिक से सहयोग लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सम्पूर्ण बन्द किये जाने की रणनीति बनाई गयी।
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी व महासचिव अजय कौशिक ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नागरिकों को उच्च न्यायालय इलाहाबाद तक पहुँच कर न्याय प्राप्त किया जाना स्वतंत्रता के बाद से ही असंभव रहा है। जिसके लिए पश्चिमी उ. प्र. में हाई कोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर पश्चिमी उ. प्र. के 22 जिले पिछले 50 वर्षो से संघर्ष करते चले आ रहे हैं किन्तु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जन हित की इस मांग को लगातार उपेक्षित किया हुआ है। वर्तमान में पश्चिमी उ. प्र. के सभी सांसदों द्वारा संघर्ष समिति के आह्वान पर संसद में इस मुददे को गम्भीरता से प्रस्तुत किया गया है इसलिए पश्चिमी उ. प्र. के प्रत्येक नागरिक को हाई कोर्ट बैंच स्थापना हेतू अपना योगदान 17 दिसम्बर के बन्द को सफल बनाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता










