हरिद्वार अब से एक साल पहले देहरादून में 4एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी वही ऐसा ही हादसा कल हाईवे पर देर रात हुआ जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मनसा देवी फाटक के पास एक तेज रफ्तार XUV 500 (UK 07 FS 5587) खड़े ट्रक (HR 58 A 9751) में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मार गई कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह ट्रक के नीचे जा फंसी
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली थी कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट के अनुसार, कार दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कार को काटकर क्रेन की मदद से ट्रैक से अलग किया। कार के अंदर चार लोग थे लेकिन चारों ही की ही मौत हो चुकी थी। कार के नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई तो यह कार चंदेश्वर मार्ग ऋषिकेश निवासी सोनू कुमार की होना पता चला। इस पंजीकृत नंबर पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। जब पुलिस टीम नंबर के आधार पर पते पर पहुंची तो दो लोगों की शिनाख्त हो पाई। मृतकों में 30 वर्षीय धीरज जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड और 22 वर्षीय हरिओम निवासी हनुमान मंदिर गुमानी वाला ऋषिकेश शामिल हैं जबकि दो लोगों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।














