सहारनपुर,पंजीकृत निर्माण श्रमिक 31 दिसम्बर तक अवश्य करा लें अपने पंजीयन का नवीनीकरण

0
6

सहारनपुर। उ.प्र.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनके द्वारा अपने पंजीयन का नवीनीकरण अभी तक नहीं कराया गया है, उनको नवीनीकरण कराये जाने हेतु बोर्ड द्वारा नवीनीकरण कराये जाने की समय अवधि 31 दिसम्बर तक बढा दी गयी है।

सहायक श्रमायुक्त प्रवीण चन्द्र दत्त ने कहा कि ऐसे सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके द्वारा अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया गया है, वे अपने पंजीकरण का नवीनीकरण किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से 31 दिसम्बर तक अवश्य करा लें। इसके बाद जिन श्रमिकों का पंजीकरण नवीनीकरण नहीं होगा उनको निष्क्रिय सूची में रखा जायेगा और उनको बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं यथा- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा हेतु प्रवेश एवं अन्य योजनाओं का हितलाभ नहीं मिलेगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here