हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक लेबर कालोनी में रहने वाले लोगों ने एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांध कर जमकर पीटा महिला रात को किसी के मकान में चली गई थी वही महिला के बेटे ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
पुलिस के अनुसार, शुभम पुत्र लखमीचंद निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे उनकी माता सुनीता घर से बाहर टहलने के लिए निकली थीं। इसी दौरान लेबर कॉलोनी निवासी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक अज्ञात महिला ने उनकी माता को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करने के बाद आरोपी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद किया गया है, जबकि एक आरोपी महिला अज्ञात है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।












