देहरादून मे आज पुलिस विभाग मे 5थानाध्यक्ष के तबादले किए गए ये तबादले अब तक अच्छे कार्य करने वालो के लिए किया गया है उत्तरकाशी से दून ट्रांसफर आए ऋतुराज पर जताया भरोसा वही डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि रायपुर एसओ रहे अमरजीत सिंह रावत को वहां से हटाकर रायवाला थाना प्रभारी बनाया है, जबकि रायवाला एसओ रहे हेमंत खंडूरी को पुलिस कायार्लय भेजा है। पुलिस कार्यालय में रहे एसआई दिलबर सिंह नेगी को थाना प्रभारी रायपुर बनाया है। वहीं सेलाकुई थाना प्रभारी विपिन रावत को वहां से हटाकर एसपी देहात कार्यालय भेजा है। जबकि उनके स्थान पर पुलिस कार्यालय में कार्यरत एसआई ऋतुराज सिंह रावत को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। सूत्रों की मानें तो सेलाकुई एसओ रहे विपिन बहुगुणा की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें कार्यालय अटैच किया है। डीआईजी जोशी ने बताया कि थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव सतत प्रक्रिया है। अच्छा काम करने वालों को नई जिम्मेदारी दी है।