पटना. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आए केंद्रीय मंत्री का विमान पटना एयरपोर्ट पर विंग पार्किंग शेड से टकरा गया. इस दौरान विमान के दोनों ब्लेड टूट गए. इस दौरान विमान में रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे दोनों बैठे थे. हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. दोनों सुरक्षित हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री के दफ्तर ने हादसे की बात से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. एक ट्वीट के जरिए ऐसी खबर को गलत बताया है और कहा है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सुरक्षित हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी हेलीकॉप्टर पर सवार थे। तीनों नेता जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, उस हेलीकॉप्टर के पंखे एयरपोर्ट निर्माण में लगे एसवेस्टस के ऊपर तार से उस वक्त टकरा गए जब हेलीकॉप्टर को पार्क किया जा रहा था। जिससे हेलीकॉप्टर के चारो पंखे टूट गए गए। रविशंकर प्रसाद के दफ्तर की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री को ले जाते हेलीकॉप्टर के पंखे एयरपोर्ट पर हैंगर में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए था। लेकिन इस हादसे से पहले हेलीकॉप्टर में सवार गणमान्य व्यक्ति पहले ही बाहर निकल गए थे। वह सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।