प्रेस विज्ञप्ति-:आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने जनता के बिजली पानी और हॉउस टैक्स को माफ करने की त्रिवेंद्र सरकार से अपील की

0
214

आज एक प्रेस रिलीज जारी कर आम आदमी पार्टी द्वारा अखाड़े -आश्रम और धर्मशालाओ का 2036 तक प्रदूषण टैक्स माफ करने की तर्ज पर प्रदेश की जनता का भी बिजली बिल , स्कूल फीस औऱ हाउस टैक्स माफ करने की त्रिवेंद्र सरकार से अपील की ।
आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना काल मे जारी लॉक डाउन ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी एक तरह लाखो लोगो का रोजगार छूट गया , व्यापार चौपट है आय का कोई साधन नही है।
ट्रेवल व्यावयासियो होटल व्यवसाय का धंधा पूरी तरह ठप्प है। दुकान का किराया नही निकल रहा ऐसे में व्यावयासियो पर सीजन की मार के साथ साथ जीएसटी ओर अन्य टेक्स की चौतरफा मार पढ़ रही है।
हम सरकार के अखाड़ों -धर्मशालाओ एवम मठो का प्रदूषण माफ करने का स्वागत करते है परंतु सरकार से अपील करते है कि प्रदेश की जनता को भी लाभ मिलना चाहिए।
पूर्व हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि शहरी विकास मंत्री जी द्वारा धर्मशालाओ का बिजली -पानी और सीवर टैक्स को धर्मार्थ किये जाने की बात सरकार से करेंगे तो फिर जनता को लाभ क्यों नही आखिर जनता भी कोरोना मार से पीड़ित है।
सरकार को चाहिए कि प्रदेश की जनता के हितों एवम परेशानियों को देखते हुए सरकार को जनता को भी यही लाभ देना चाहिए। आखिर जनता के दिए टैक्स से ही सरकार के मंत्री सुविधाओ का लाभ लेते है फिर ये भेदभाव क्यों??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here