हरिद्वार-:लक्सर विधायक चैंपियन के खिलाफ सड़को पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्त्ता

0
237

उत्‍तराखंड के बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर विवादों में हैं। खानपुर विधानसभा से विधायक चैंपियन का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेता के साथ गाली-गलौज करते सुने जा रहे हैं। चैंपियन लक्सर स्थित डिग्री कॉलेज में नए कोर्स शुरू करवाने का क्रेडिट लेने के लिए छात्र नेता पर आग बबूला हो रहे हैं और भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद जब ये बात एबीवीपी के कार्यकर्ता मे भारी गुसा है आज छात्रों ने लक्सर के विधायक का बालावाली तिराहे पर चैंपियन का पुतला फुका और मुरदाबाद के नारे लगये

मिली जानकारी के अनुसार से मुलाकात कर मांगों को पूरा करा लिया और धरना समाप्त कर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने अपनी फेसबुक वॉल पर इसका श्रेय अभाविप को देते हुए एक पोस्ट डाल दी। इसमें उन्होंने यह भी कहा कि जिस काम को एमपी और एमएलए नहीं करा सके, उसको अभाविप ने करवा दिया। जिसका समर्थन करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन चौधरी ने पोस्ट लाइक करते हुए कमेंट कर दिया। इसकी जानकारी होते ही विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पारा चढ़ गया। उन्होंने अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन चौधरी को फोन पर फटकारा और उन्हें देहरादून बुलाकर उनकी औकात दिखाने तक की बात कह दी। साथ ही दावा किया कि लक्सर में राजकीय महाविद्यालय उन्हीं की देन है। ऑडियो वायरल हो जाने से चैंपियन को लेकर अभाविप सहित भाजपा में एक बार फिर असहज स्थिति बन गई है। मामला तूल पकड़ गया तो विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन, उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।

वही पहले भी खानपुर विधायक कई बार सुर्खियों मे रहे है कभी हाथो मे बन्दुक लहराते नजर आये आज भोज संघ के अध्यक्ष नेम सिंह चौधरी ने कहाँ की विधायक के इस रवैये से कार्यकर्ता मे भारी गुसा है उनको माफ़ी मांगनी चाहिए साथ ही ये वात भी कही की आज चैंपियन जो विधायक बने है बो सब कार्यकर्ताओ की बजह से है अगर कुंबर प्रणव सिंह चैंपियन ने माफ़ी नहीं मांगी तो रोज सड़को पर आंदोलन होगा आने वाले चुनाव मे इसका नतीजा उनको भुगतना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here