होटल के कमरे मे फांसी पर लटका मिला युवक का शव

0
172

हरिद्वार, हरियाणा निवासी यात्री ने एक दिन पहले होटल मे कमरा लिया था पहले तो होटल के मनिजर ने मना कर दिया था लेकिन बाद मे उस युवक को कमरा दे दिया वही जब सुबह होटल का स्टॉफ चाय के लिए वहां गया तो उसने देखा की युवक का शव जुहलता नजर आया जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना पुलिस को दी गयी, सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की वजह का नहीं पता चल पाया है। जबकि पुलिस को जानकारी मिली है जब उसकी तलासी ली गयी तो युवक की जेब से एक मोबइल फोन और पहचान पत्र निकला जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया उधर घटना का पता चलने के बाद हरियाणा से यात्री के परिजन हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक कैथल हरियाणा निवासी करनैल सिंह पुत्र सतपाल सिंह बीते गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे थे। यहां हरकी पैड़ी के पास एक होटल में उन्होंने कमरा लिया था। रात 8 बजे के बाद से कमरा बंद था। शुक्रवार की सुबह आत्महत्या का पता तब चला, जब एक होटल कर्मी चाय देने के लिए यात्री के कमरे में पहुंचा। देखा कि कमरा अंदर से बंद है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया। धक्का मारने पर दरवाजा खुल गया। कर्मचारियों ने देखा कि यात्री फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों से बातचीत के बाद ही आत्महत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here