कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा में डेरा डाले किसानो का धरना प्रदर्शन बढ़ा करोनो का खतरा

0
164

दिल्ली मे कृषि कानूनों के विरोध में सेकड़ो किसानो ने धरना प्रदर्शन कर रखा है जिसके बाद दिल्ली मे एक बार फिर से करोनो का खतरा मंडराने लगा है किसानों के जमावड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनीपत के नजदीक सिंघू बार्डर और झज्जर के टीकरी बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही दिल्ली पुलिस ने हर प्रकार के हालात को देखते हुए 2000हजार आंसू गैस के गोले और काफी संख्या मे पुलिसकर्मी बुला लिया है

किसानों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को भी चौकस रहने को कहा गया है। क्योंकि भीड़ की आड़ में कोई आतंकी संगठन अपने नापाक इरादे को अंजाम ना दे बैठे। सूत्रों के मुताबिक सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के अलावा 23 कंपनी पैरा मिलिट्री की भी तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने 2000 आंसू गैस के गोले मंगाए हैं। सीमाओं पर स्थिति ना बिगड़े इसके लिए हर समय वहां डीसीपी स्तर के एक अधिकारी की तैनाती रहेगी। विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी पूरे हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

सोमवार को गुरुग्राम में 494, फरीदाबाद में 338, हिसार में 102 और सोनीपत में 110 तो सबसे कम नूंह में दो और चरखी दादरी में 13 मरीज मिले। फरीदाबाद में आठ, हिसार, गुरुग्राम और भिवानी में चार-चार, पानीपत में तीन और रोहतक में दो तथा अंबाला व फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 432 मरीजों की हालत गंभीर है जिनमें 376 मरीज ऑक्सीजन और 56 वेंटिलेटर पर हैं।

प्रदेश में अब तक दो लाख 34 हजार 126 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से दो लाख 13 हजार 336 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.71 फीसद है जबकि रिकवरी रेट 91.12 है। 67 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक दस लाख लोगों में एक लाख 40 हजार 889 के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना से 2428 (पुरुष 1656 व महिला 771) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here