ऋषिकेश, एम्स अस्पताल ने शुरू किया अपना यु टूयब चैनल

0
106

आज ऋषिकेश एम्स ने अपना यु टूयब चैनल लॉन्च कर दिया है जिसे अब अब इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां भी देखने को मिलेगी। संस्थान ने शुक्रवार को अपना आधिकारिक यू-ट्यूब चैनेल लॉन्च कर विभिन्न लाभप्रद जानकारियों के वीडियो अपलोड किए हैं।

आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने शुक्रवार को अपना यू-ट्यूब चैनेल लॉन्च किया। एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल नाम से इस चैनेल का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकान्त ने कहा कि इस वर्तमान समय में सूचनाओं और जानकारियों को हासिल करने के लिए यू ट्यूब जैसी संचार सुविधाएं एक सशक्त माध्यम हैं। लिहाजा लोगों को चाहिए कि एम्स ऋषिकेश के ऑफिशियल यू-ट्यूय चैनल https://www.youtube.com/channel/UC99FNd_PvsKXwXispfxmjhg/videos से जुड़कर जानकारी हासिल करें, साथ ही वह एम्स में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां दूसरे लोगों तक भी पहुंचाएं, जिससे जरूरतमंद लोगों को इलाज सुलभ हो सके। में संस्थान में संचालित स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त गतिविधियों और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध रहेंगे। । प्रोफेसर रविकान्त ने कहा कि वर्तमान समय में सूचनाओं और जानकारियों को हासिल करने के लिए यू ट्यूब, संचार सुविधा का एक बेहतर माध्यम है। इस मौके पर डीन हॉस्पिटल प्रशासन प्रोफेसर यूबी मिश्रा, डीन एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता व निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल सहित कई अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here