दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तीन जनवरी को देहरादून आ रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री को पूर्व में दी गई डिबेट की चुनाती के लिए चार जनवरी को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आने का न्योता एक पत्र के जरिए दिया है।
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से खुली डिबेट के लिए कल देहरादून पहुंच रहे हैं। 4 जनवरी को देहरादून के आइआरडीटी ऑडिटोरियम में उनको डिबेट के लिए आमंत्रित किया है जिसके बाद उनको दिल्ली मॉडल पर डिबेट और दिल्ली के विकास को दिखाने के लिए उन्हें 6 जनवरी को दिल्ली भी आमंत्रित किया है।
रजिया बेग ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक को लिखे पत्र में कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और चार जनवरी को देहरादून में और छह जनवरी को दिल्ली में मेरे साथ जनहित कार्यों व विकास मॉडल पर खुली चर्चा के लिए समय निकालेंगे। इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट व राकेश काला मौजूद रहे। उत्तराखंड की जनता के लिए बहुत शानदार अवसर होगा कि उनकी चुनी हुई सरकार विपक्ष के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, रोजगार आदि के मुद्दे पर खुली बहस करे। एक आम नागरिक के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है कि वह अपने वर्तमान और भावी नेताओं को स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी आदि के मुद्दों पर खुली बहस करते देखें और उसी के आधार पर चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उत्तराखंड के लोग पिछले 20 सालों से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके नेता उनके जीवन से जुड़े असली मुद्दों पर बात करें।