सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती, राज्यपाल धनखड़,CM बनर्जी ने की दुआ

0
82

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की अब एंजियोप्लास्टी की जाएगी. उन्हें शनिवार को अपने घर की जिम में अचानक सीने में दर्द उठा था.

गांगुली को हार्ट की शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद उनके प्रशंसकों-दोस्तों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वुडलैंड्स अस्पताल के अधिकारियों व डॉक्टरों की सराहना करने के साथ ही उन्हें धन्यवाद भी दिया। बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली की स्थिति बेहतर है और वे मुस्कुरा रहे हैं। शाम 5:35 बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अस्पताल पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। राज्यपाल ने कहा कि दादा को हंसते हुए देखने के बाद अब मन में कोई चिंता नहीं है। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे चिकित्सा की भी सराहना की है।

बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया है। साथ ही मंत्री अरूप विश्वास, भाजपा नेता प्रताप बनर्जी, सीपीआईएम विधायक सुजन चक्रवर्ती ने भी अस्पताल का दौरा किया। सभी ने सौरव गांगुली से मुलाकात के बाद उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here