हरिद्वार, मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज सोमवार को एसबीआई की मोबाइल एटीएम वैन का रिबन काटकर शुभारंभ किया।वही कई जगह इस प्रकार की बैन की उपलब्ध होगी
मिली जानकारी के अनुसार मेलाधिकारी दीपक रावत ने मोबाइल एटीएम वैन के सम्बन्ध में कहा कि कुम्भ मेले मे लाखो भगत आयेंगे जिसके के दौरान सभी लोगो को नगदी की आवश्यकता होगी कुछ जगह पर बैंक के एटीएम नही होने पर ये वैन नगदी निकालने मे काम आएगी उन्होंने कहा कि हम पूरे हरिद्वार शहर-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि के लिये योजना बना रहे हैं। इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को यूनो एप की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया कि यह एप काफी सुरक्षित है, आपको रूपये आहरण करने के लिये एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, केवल आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिये। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम एनके शर्मा, मुख्य प्रबंधक रूबि मिश्रा, प्रबंधक प्रदीप सिंह, राहुल कुमार, संजय हाण्डा आदि उपस्थित थे।