हरिद्वार: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूनम भगत की पुत्रवधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

0
114

हरिद्वार, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूनम भगत की पुत्रवधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो माह पहले ही कांग्रेस नेत्री के बेटे की शादी हुई थी। नवविवाहिता बेटी की मौत से गुस्साए मायके वालों ने जमकर हंगामा करते हुए घर में तोड़फोड़ कर डाली। कुछ युवकों ने कांग्रेस नेत्री के बेटे और नौकर की पिटाई भी की। मायके वालों के संगीन आरोपों को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस नेत्री के बेटे को हिरासत में लेकर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। तनाव के चलते पीएसी तैनात कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवतान में रहने वाली पूनम भगत कांग्रेस की महिला प्रदेश सचिव हैं। उनके बेटे शिवम भगत की शादी कनखल में रहने वाले भाजयुमो के जिला मंत्री क्षितिज गौतम की बहन और कनखल के राजघाट से भाजपा पार्षद नितिन शर्मा माणा की भांजी याशिका गौतम से दिसंबर 2020 में हुई थी। बुधवार की शाम को याशिका के मायके वालों को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही याशिका के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। ससुराल वालों का कहना था कि याशिका ने आत्महत्या की है। जबकि मायके वालों ने आरोप लगाया कि याशिका की अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मायके वालों ने पूनम भगत, शुभम व परिवार के अन्य सदस्यों पर यशिका के उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात कर दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जुड़ा है, उस पर मायके वालों के संगीन आरोप भी हैं। इसलिए पुलिस डॉक्टरों के पैनल से बकायदा कैमरे की नजर में पोस्टमार्टम कराएगी। हालांकि, मायके वालों के मन में कई तरह की शंकाएं बनी हुई हैं। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद देर रात पोस्टमार्टम कर दिया गया
ससुराल वालों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को उतार लिया था। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि याशिका चुन्नी के सहारे लटकी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here