(हरिद्वार )हरदोई जिले के टोडरपुर में युवक के साथ बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बौखलाए पिता ने फर्से से बेटी का सिर काट दिया और चोटी पकड़कर सिर लेकर पैदल ही थाने के लिए चल दिया। सूचना मिलते ही सीओ हरदोई राकेश वशिष्ठ घटना स्थल पर पहुंचे तो वही पुलिस ने रास्ते में ही पिता को पकड़ लिया पांडेयतारा निवासी एक व्यक्ति फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था कमरे में मौजूद बेटी की चोटी पकड़कर फरसे से गर्दन काट दी वही इस वारदात के बाद पिता कटा सिर लेकर थाने जा पंहुचा जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया वही इस घटना के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी
मिली जानकरी के अनुसार हरदोई के थाना मंझिला क्षेत्र मे एक युवक की बेटी का पास के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता चलने पर उसको कई बार मना किया गया पर लड़की नही मानी जिसके बाद बुधवार को लड़की के पिता ने उसको अपातजनिक स्थिति मे देख कर आग बबूला हो गया इस घटना के बाद लड़की वहां से चली गयी कुछ दिन बाद लड़की वापस घर आ गयी वही पिता ने उसको घर देखा तो अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा ली और गंडासे से लड़की का सिर काट दिया और कटा सिर लेकर थाने पहुँच गया जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया गया है
वही घरवालों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इतना बड़ा कांड हो जाएगा। रोती हुई मां और दादी पुलिस को यही बताती रहीं कि उन्हें कुछ पता नहीं था। उनके सामने तो उसने मारपीट तक नहीं की, अगर यह पता होता तो वह बेटी को अकेला छोड़कर खेत नहीं जाती। मृतका की मां, दादी और बहन, भाई बदहवास से हो गए हैं।