उत्तराखंड, तीरथ सिंह रावत ने ली राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

0
54

हरिद्वार, सीएम तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.उत्तराखंड में हुई बड़ी राजनीतिक उठापटक के बाद बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री चुना गया. ऐसे में बुधवार को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने शपथ ली. उनके साथ फिलहाल किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. जल्दी ही कैबिनेट मंत्रियों के नाम का ऐलान हो सकता है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंप दिया था.

रावत ने अकेले शपथ ली और उनके मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा।

केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में दिल्ली से आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तीरथ सिंह को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक-दो दिन में उनके मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ” आज तीरथजी ने शपथ ले ली है। उनके मंत्रिमंडल का विस्तार भी एक-दो दिन में हो जाएगा।”

सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में विकास की मजबूत आधारशिला रखी जा चुकी है और अब इस पर भव्य इमारत बननी है।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी चीफ का धन्यवाद करता हूं। मैं पार्टी का ऐसा कार्यकर्ता हूं जो एक छोटे गांव से आता है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां पहुंचूंगा। मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here