मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत देवस्थल दल्लु देवता के पास आज अचानक एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जव वहां गुब्वारे में गैस भरने वाला सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और देखते ही देखते आस पास घायलों की चीख पुकार मच गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ डल्लू देवता पर गांव लकड़संधा निवासी आशु (21) सुबह आठ बजे गैस के गुब्बारे बेच रहा था। इसी दौरान अचानक गैस भरने वाला सिलिंडर तेज धमाके से फट गया। सिलिंडर फटने से आशु के साथ ही वहां खड़े मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी नवनीत भारद्वाज, मोहल्ला खादरवाला निवासी दीपक व उसकी पत्नी स्नेहा, अतुल व बबीता भी घायल हो गए। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से आशु को नाजुक हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया
गुब्बारे में गैस सिलेंडर फटने से जहां गुब्बारे वाला घायल हुआ है तो वहीं कई और लोग भी इसकी चपेट में आ गए उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां से कुछ को मेरठ रेफर कर दिया गया ।
प्रतिदर्शियों की माने तो हादसा इतना भयानक था की किसी के पैर फट गए तो वहीं एक व्यक्ति का फेर ही शरीर से अलग हो गया, तो दो के पैर बुरी तरह से फट गए उधर सूचना मिलते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए ।।,
नगर कोतवाली के डल्लू देवता शामली रॉड का मामला।।