हरिद्वार, सरकार के आदेश पर चलता है करोनो ये बात किस ने कही

0
59

हरिद्वार, आज जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा की करोनो सरकार के आदेश अनुसार चलता है उनका कहना है की आसाम पश्चिम बंगाल मैं लगातार रेलिया चल रही है वहां करोनो नहीं फैलता हरिद्वार में महाकुंभ होने के कारण सरकार करोनो के भय से पब्लिक को डरा रही है और अपनी जिम्मेदारी पीछे छुड़ा रही है अगर करोना है तो उसका बचाव के लिए प्रबंध किए जाएं

मिली जानकारी के अनुसार आज मिडिया रिपोर्टर ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से बात की जिसमे उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहाँ की करोनो सरकार के आदेश अनुसार चलता है 12 वर्षों में एक बार कुंभ आता है 12 वर्षों में आने वाला महाकुंभ हिंदू मान्यता के लिए एक अनोखा योग है. सरकार इसमें आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग तरह की गाइडलाइन बना रही है और अपनी जिम्मेदारी से पलट रही है वहीं उन्होंने सरकार को खूनी चेतावनी दी हैसरकार हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्नान में रोड़ा न डाले.वही उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी ये बात कही की श्रीराम जन्मभूमि न्याय ट्रस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने ट्रस्ट में आरएसएस के लोगों को भर दिया है। आरएसएस के लोग वेदों को नहीं, भगवा को हिंदुओं का प्रतीक मानते हैं। उन्होंने कहा कि जो वेदों को नहीं मानते वो मंदिर को कैसे मानेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here