उत्तराखंड, ऊपर मंदिर निचे ठेका पुलिस की कार्रवाही पर सवाल खड़े हो गए

0
112

हरिद्वार, टिहरी जिले मे एक जगह ऐसी भी है जहाँ भगवान का मंदिर ऊपर है निचे शराब का ठेका निचे है जब इसकी शिकायत पुलिस से आम जनता ने की तो पुलिस ने कार्रवाही की जगह शराब का बोर्ड उतार दिया लेकिन ठेके पर कार्यवाही नहीं की गई और ठेका वहीं पर मौजूद है इस बात से क्षेत्र मे पुलिस के खिलाफ नारजगी है इसका मतलब ये है की शराब माफिया के आगे पुलिस भी झुक गई

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में एक व्यापारी ने अपने शराब के ठेके के ऊपर मंदिर और नीचे शराब की दुकान खोल रखी है जिसे वहां के क्षेत्र वासियो मे गुसा है जब इसकी रिपोट पुलिस से की गयी तो पुलिस ने कार्रवाही तो की पर खानापूर्ति के लिए पुलिस ने वहां पहुँचकर शराब का बोर्ड उतार कर फेंक दिया लेकिन ठेका आज भी वहीं मौजूद है पुलिस के मुताविक चम्बा मे व्यापारी का होटल है जिसने अपने होटल के पर्सनल मंदिर बना रखा क्षेत्रवासियो का कहना है की ये हिन्दू धर्म के खिलाफ है वही जनता की अपील है की ठेके को वहां से हटा दिया जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here