हरिद्वार, करोनो की दूसरी लहर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बानने मे लगी है आज 2220नये मरीज मिले है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राजधानी देहरादून में एक बार फिर सर्वाधिक मरीज सामने आए। देहरादून में 914 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, यूएस नगर में 131, पौड़ी में 105, अल्मोड़ा में 55, बागेश्वर में 15, चमोली में 25, चम्पावत में 26, पिथौराढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 79 और उत्तरकाशी जिले में 23 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 67 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें से 33 अकेले देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 27 और हरिद्वार में छह और पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।