महाराष्ट्र,पालघर के कोविड अस्पताल में लगी आग 14 की मौत

0
56

हरीद्वार, महाराष्ट्र के पालघर जिले के बसई विजय बल्भ कोविड़ के अस्पताल में आज सुबह लगभग 3:50बजे आग लग गई जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया जिसमे कोवीड 19के 14लोगो की मौत हो गई मौजूद लोगो को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया कई मरीजों की हालत खराब है वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर जिले के बसई क्षेत्र में स्थित विजय बल्भ कोविड़ अस्पताल में आग लगने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. पालघर जिले के वसई के एक कोरोना अस्पताल में आग लगने की वजह से इलाज करा रहे 14 मरीजों की मौत हो गई. इस बात की पुष्टि वसई विरार नगर निगम
के कोरोना कंट्रोल रूप ने की. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि अस्पताल के ICU में आग कैसे लगी.

इससे पहले नासिक में हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी। नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में बुधवार को टैंकर से ऑक्सीजन लीक हो गई थी। इसके बाद आधे घंटे के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई थी। इसके चलते 22 मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था। हादसे के वक्त अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here