हरीद्वार, करोनो को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है कही बेड नहीं तो कही ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है लगातार देश ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई लोगो ने दम तोड दिया अब तो हर जगह एक लंबी लाइन लगी है अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक बस दिख रही है एक लंबी लाइन वही उत्तराखंड की बात करे तो यहां पर भी हाल बुरा है उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भांजे को कल पूरा दिन कही पर भी बेड नही मिला मंत्री जी खुद सारे जगह फोन करते रहे लेकिन बेड की व्यवस्था नहीं हो पाई फिर शाम के समय एक निजी अस्पताल में आईसीयू में बेड मिला
मिली जानकारी के अनुसार वन मंत्री हरक सिंह के भांजे को करोनो के चलते ऑक्सीजन लेवल कम हों गया था जिसके चलते उनके भांजे को डिफेंस कॉलोनी आवास पर आइसोलेसन में रखा गया लेकिन हालात खराब होने के कारण आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा दून से लेकर एम्स ऋषिकेश सहित किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आईसीयू नहीं मिला। इस पर वन मंत्री ने स्वयं सभी अस्पतालों के प्रबंधकों व कुछ के मालिकों से फोन पर बात की। वे शाम चार बजे तक इसी काम में लगे रहे। पर कहीं भी आईसीयू की व्यवस्था नहीं हो पाई। शाम को उनके भांजे को एक निजी अस्पताल में आईसीयू मिल पाया।