उत्तराखंड, करोनो संक्रमण के मरीजों की संख्या हुई ५४०३

0
44

हरिद्वार, उत्तराखंड मे बढ़ते करोनो को देख कर लगता है की अब करोनो के मरीजो मे रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस रफ्तार को से हर कोई असमंजस मे है हर तरफ एंबुलेंस की ही आवाज सुने को मिलती है आज फिर दहला प्रदेश मे ५४०३ मरीज मिले है वही मरने वालो की संख्या भी बढ़ रही है जिसमे आज १२८लोगो की मौत हों गई है अल्मोड़ा में १६७, बागेश्वर में १०५, चमोली में १६९चंपावत में २१५देहरादून में २०२६ हरिद्वार में ६७६, नैनीताल में ४५८, पौड़ी गढ़वाल में १३९,पिथौरागढ़ में १५०,रुद्रप्रयाग में ३५टिहरी गढ़वाल में ४१५, उधम सिंह नगर में ६५६और उत्तरकाशी में १९२नए मामले सामने आए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here