उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग मे बादल फटा पुलिस ने बचाई जान

0
23

हरीद्वार, जहां सारा देश करोनो से डरा हुआ है वही इसी बीच भगवान ने एक कहर और बरपा दिया है हम बात कर रहे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग कि जहां कुदरत का कहर बरपा आज वहा बादल फटने से लोगो के दिलों को हिला कर रख दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगो की जान बचाई बादल फटने से सड़क का बुरा हाल हों गया सारा मलबा सड़को पर आ गिरा जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ कि टीम ने मौके पर जेसिबी मसीन बुलाकर मालवा हटाया जा रहा है वही अभी तक प्रशासन ने किसी प्रकार कि जनहानि की पुष्टि नही कि

मिली जानकारी के अनुसार नरकोटा और सम्राट होटल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से अत्यधिक मलबा आ गया था।इस मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन UK07R7318 आ गया था, जिसमें कि वाहन चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, जिनको कि स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया तथा वाहन मलबे के साथ बहकर नदी किनारे चला गया है।मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने/यातायात सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जेसीबी कार्य कर रही है।आज सांयकाल राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिरिक्त नरकोटा गांव में भी अतिवृष्टि के कारण बादल फटने की घटना घटित हुई जहां पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल सहित पहुंचकर घटित घटना का जायजा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here