हरीद्वार, करोनों के चलते चार धाम यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने गाइड लाइन जारी की करोनो के चलते पहले ही सरकार ने यात्रा पर रोक लगा दी थी लेकिन देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। चारों देवस्थानम् अपनी पूर्व परंपरानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर खोले जाएंगें। स्थान तो खुलेगे लेकिन घंटी बजाने के लिय प्रतिबंध रहेगा
चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां
यमुनोत्री :- 14 मई दोपहर 12.15 बजे।
गंगोत्री :- 15 मई सुबह 7.31 बजे
केदारनाथ :- 17 मई सुबह 5.00 बजे
बदरीनाथ :- 18 मई सुबह 4.15 बजे
वही इस दौरान कपाट सनममन्यतः प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक ही खुले रहेंगे।प्रवेश द्वार पर हार्थों को साफ करने के लिय सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाएगा। एवं थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से भी जांच की जाएगी।
जिन व्यक्ति विशेषों में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा, केवल उन्हें ही देवस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति विशेषों को फेस कवर (मास्क) का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।जूते-चप्पलों को अपेक्षित स्थान पर ही रखना आवश्यक होगा।
देवस्थानम परिसर के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। देवस्थानम् गर्भ गृह में केवल रावल, पुजारी एवं संबंधितों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। लाइन में लगने की स्थिति में व्यक्तियों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की शारिरिक दूर रखनी होगी। बैठने के स्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानक अनुसार व्यवस्थित किया जाना आवश्यक होगा। मूर्तियों, घंटियों, प्रतिरूपों, ग्रंथों/पुस्तकों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। देवस्थानम परिसर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण, टीका लगाने आदि की अनुमति नहीं होगी। भोग आदि वितरण के समय शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
देवस्थान के अंदर परिसर की लगातार सफाई एवं कीटाणु रहित सैनेटाइजर करना आवश्यक होगा।देवस्थानम् परिसर फर्श की विशेष रूप से समय अंतरालों में सफाई करनी होगी।मंदिर के अंदर एक ही मैट, दरी, चादर के प्रयोग से पूर्णतः बचना होगा। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए समय-समय शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।