हरीद्वार, कारोनो के चलते देश मे हाहाकार मचा हुआ है वहीं उत्तराखण्ड से बुरी खबर आ रहि हैं जहां आज धारचुला से काग्रेस विधायक हरीश धामी की बेटी पूजा धामी कि मौत हो गई मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार धराचूला से काग्रेस विधायक हरीश धामी की बेटी पूजा धामी (25) की आकस्मिक मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने पर पूजा धामी को तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने विधायक धामी से फोन पर बात कर सांत्वना दी।