हरीद्वार,उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश का आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया है 3 मई को सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को बंद किया गया था इससे पहले तीरथ सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया था. 1 मार्च से प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज को खोला गया था. लेकिन अब दोबारा से शासन ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए केवल ऑनलाइन क्लासेज़ चलाने के आदेश जारी किए हैं उच्च शिक्षा निदेशक के इस अनुरोध को सरकार ने स्वीकार कर ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। उच्च शिक्षा उपसचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ग्रीष्मावकाश में मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों के डिग्री कालेजों के पहले और भविष्य में देय अवकाशों का समायोजन किया जाएगा।
जिन पर्वतीय क्षेत्रों के कालेजों में शीतावकाश की व्यवस्था है, वहां भी ग्रीष्मावकाश लागू होगा। इस अवकाश की अवधि का समायोजन भविष्य में देय अवकाशों से करने की व्यवस्था की गई है। अवकाश नहीं होने की वजह से डिग्री कालेजों में प्राचार्यों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी विभाग को मिल रही है।