हरिद्वार, मंगलौर थाना क्षेत्र मे कल देर रात दो पक्षों मे पैसों के लेन देन को लेकर पहले तो पथराव हुआ फिर लाठी डंडे चले जब इसे भी इन लोगो का मन नही भरा तो बाद मे फायरिंग भी की गई वही पास से एक जा रहें एक बच्चे को गोली लगी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया वही इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने लाठियां भांज कर दोनो पक्षों को भगाया इसमें 16लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा भनेड़ा में इरफान और साजिद के बीच घास के रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार की रात को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। उनके बीच पहले लाठी, डंडे और पथराव हुआ देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से फायरिग शुरू हो गई। इस संघर्ष के बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई इसी दौरान अपने स्वजन के साथ चिकित्सक के यहां से दवाई लेकर आ रहे पांच वर्ष आद के दायें कान के पास गोली का छर्रा जा लगा, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बवाल कर रहे व्यक्तियों पर लाठी भांजी, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग वहां से फरार हो गये।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक कर्मवीर की तहरीर पर एक पक्ष के इरफान, उस्मान, सलमान, शाहआलम, गुलबहार, जानआलम, नसीम, मजीद तथा दूसरे पक्ष के जावेद परवेज, बिलाल, आस मोहम्मद, रासिद, जाबिर, साजिद, दानिश समेत आठ अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम के साथ लगी हुई है