दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को पंजाब से किया गिरफ्तार

0
163

हरिद्वार,दिल्ली के 24 वर्षीय पहलवान सागरा राणा के मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशील कुमार और उसके साथी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। अब उन्हें दिल्ली लाया जाएगा। इस बात की पुष्टि एक बड़े अखबार ने की है। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उनके साथी अजय पर इनाम की घोषणा की थी. पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख और अजय पर 50 हजार इनाम रखा था.

मिलि जानकारी के अनुसार विजेता सुशील कुमार 5 मई से फरार चल रहे था पुलिस को जानकारी मिली थी कि ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की आखिरी लोकेशन पंजाब के बठिंडा में पाई गई है। कई टीमों का गठन किया गया और पहलवान को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापेमारी मारी गई। लेकिन अब शाम के समय उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वही साथ ही उसके साथी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है वही दोनो पर 150लाख का इनाम घोषित किया गया था दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था. सुशील ने मंगलवार को रोहिणी की जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था, जिसे अदाल ने खारिज कर दिया था. सुशील काफी दिनों से फरार था जिसकी तलाश मे पुलिस हरिद्वार के कई आश्रम को सर्च किया लेकिन कुछ नही मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here