हरिद्वार, बाबा रामदेव का विवादित बयानों से गहरा नाता हैं कुछ दिन पहले एलोपैथी और डॉक्टरों पर योगगुरु रामदेव ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस में रामदेव से अगले 15 दिन में उनके बयान का खंडन वीडियो और लिखित माफी मांगने को कहा गया है। वही आज बाबा रामदेव ने एक और विवादित बयान दिया है जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो है जिसमे बाबा रामदेव ये कहते नजर आ रहे है की किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को कर सके अरेस्ट’ कर सके।
ये बात हम नही कह रहे एक बड़े अखबार ने कहा है इस दौरान उन्होंने आईएमए पर तंज कसते हुए कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’। आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव।