हरिद्वार, कारोनो काल से उत्तराखंड मे लगातार कर्फ्यू लगा हुआ है गर्मी अधिक होने के कारण लोगो का हरिद्वार मे प्रवेश होना जारी है वही अब बीस तारिक मे गंगा दशहरा है जिसमे लोगो को हरिद्वार आने के लिए 72घण्टे कि आरटीपीसीआर रिपोट लानी अनिवार्य कर दी है तभी उत्तराखंड मे एंट्री हों पाएगी वही गुरुवार को नैनीताल में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश थमी तो सैलानियों ने माल रोड में चहलकदमी करने के अलावा नौकायन किया। मल्लीताल फ्लैट्स में लगी दुकानों से खरीदारी भी की। वाहनों की भीड़ न होने के कारण अभी यहां जाम जैसी स्थितियां नहीं हैं। भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल में इक्का दुक्का सैलानी ही नौकायन करते नजर आए। पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि यदि बाजार पूरे दिन खुलें तो सैलानियों की संख्या में इजाफा होने लगेगा।
मिलि जानकारी के अनुसार उत्तराखंड मे करोड़ों का कहर कम होते ही पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली से सभी लोगों का उत्तराखंड में घूमने का मन बना लिया है जिसके चलते पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है वही बीस तारिक का गंगा दशहरा है जिसको देखते हुए 19तारीख से बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती हो जाएगी वही 20तारीख की शाम 8:00 बजे तक बॉर्डर पर सख्ती रहेगी अगर उत्तराखंड मे प्रवेश करना है तो 72घण्टे पहले की आरटीपी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण अनिवार्य है इस अवसर पर गंगा पदाधिकारी वेब पुरोहित कोई अनुमति दी जाएगी दोनों दिन पूजन कर सांकेतिक स्नान करेंगे। हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों पर आम श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक रहेगी। स्नान करते पकड़े जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार पुलिस की ओर से सोशल मीडिया से लोगों को यह जानकारी दी जा रही है