पठानकोट में हाई अलर्ट: दो संदिग्ध दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू

0
27

हरिद्वार,पठानकोट जिले के माधोपुर से सटे लखनपुर थाने के डोमार क्षेत्र में दो संदिग्ध व्‍यक्तियों के देखे जाने के बाद सर्च आपरेशन आज भी जारी है। इन संदिग्‍धाें को देखे जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है। वहीं, जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में ड्रोन हमले के बाद पठानकोट जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरबेस के आसपास कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। रणजीत सागर बांध और इसके आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जो जारी रहेंगे। धारकलां तहसील में पड़ने वाले अटल सेतु पुल पर विशेष नाका लगाकर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से जुड़े होने की वजह से इस पुल पर 24 घंटे नाका लगा रहता है लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ा दी गई। दुनेरा चौकी इंचार्ज दिलबाग सिंह ने बताया कि हर गाड़ी की जांच की जा रही है। इसके अलावा एक पुलिस की क्यूआरटी गाड़ी और एक पेस्को की क्यूआरटी गाड़ी 24 घंटे गश्त कर रही है। पंजाब पुलिस भी दिन-रात अलर्ट मोड पर है। हम लगातार जिला एवं पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं।
संदिग्ध दिखने और जम्मू की घटना के मद्देनजर कमांडो की एक और कंपनी मंगवाई है। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर हाई अलर्ट है। जम्मू से आने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच के बाद उन्हें पठानकोट में प्रवेश दिया जा रहा है। शहर व गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके लगा दिए गए हैं। हमारी लोगों से अपील है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है या फिर कोई लावारिस वस्तु मिलती है तो इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर 112 पर संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here