हरिद्वार ,हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. सोमवार को बारातियों को लेकर जा रही एक वाहन को खाई में गिरने से 9 लोगों के हो गई है. वहीं 3 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जिनका पास से सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है टिंबी-मिल्ला सड़क मार्ग पर पशोग गांव के समीप यह हादसा हुआ है। बरातियों से भरी बोलेरो कैंपर सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। आशंका जताई जा रही है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बोलेरो अचानक ब्रेक फेल होने कारण खाई में जा गिरी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हादसे में घायल अक्षय (21), कमना राम (50) का उपचार पांवटा अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिल्ला पंचायत के चढ़ेऊ गांव से बरात बकरास के गांव भटयूडी में दुल्हन लेने पहुंची थी। जब यह बरात लौट रही थी तो बोलेरो कैंपर एचपी 17सी-4137 पशोग के चुमनल खाला के समीप खाई में गिर गई। हादसे का पता चलते ही पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर खाई से शवों को बाहर निकाला। पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी लोग एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास इनका वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिस जगह पर यह दर्दनाक हादसा हुआ वह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है।