हरिद्वार, देहरादुन से भनियावाला की और आती एक कार अचानक पेड़ से टकरा गई और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही मौके पर दो लोगो की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको पुलिस की मदद से जॉली ग्रांट भर्ती कराया गया
मिली जानकारी अनुसार शास्त्री नगर टेक बहादुर रोड देहरादून निवासी एक ही परिवार के सदस्य रायपुर थानो जौलीग्रांट होकर भानियावाला आ रहे थे। दुर्घटना में विनोद भट्ट और मदन भट्ट की मौत हो गई है, जबकि नरोत्तम भट्ट, रमेश भट्ट, भगवती प्रसाद भट्ट और एक अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है।