हरिद्वार, बिजली को लेकर लगातार एक खबर प्रकाशित हो रही है की आज रात 12बजे से लेकर 27तारीख तक बिजली बंद रहेगी लेकिन ऐसा कुछ नही है अभी nrnews के जरिए हमारी बात कनखल बिजली घर के एसडीओ संदीप शर्मा जी से हुई है जिनका कहना है की हम लोग हड़ताल पर रहेंगे लेकिन बिजली चालू रहेगी अगर कही पर बिजली मे फाल्ट होता है तो बो जिमेदारी हमारी नही होगी बो सरकार की होगी उसके बाद बो कैसे व्यवस्था करेगी अगर सरकार व्यवस्था कर सकती है तो लाइट रहेगी अगर नही कर सकती तो नही रहेगी पर हम उसको ठीक नही करेगे
मिली जानकारी के अनुसार ऊर्जा निगम कर्मचारी संघ ने हड़ताल के मद्देनजर आम लोगों से अपील भी की है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कल रात 27 तारीख से सारे कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जिससे सुचारू बिजली को बाधित हो सकती है। लिहाजा किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल चार्जिंग आदि की व्यवस्था कर लें । हालांकि सरकार की तरफ से कर्मचारी संघ से बातचीत लगातार जारी है और इस हड़ताल को टालने की पूरी कोशिश सरकार कर रही है। साथ ही सरकार कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था में भी जुटी हुई है। 20 जुलाई को ऊर्जा विभाग के निगमों यूपीसीएल, यूजेवीएनएल व पिटकुल में कार्यरत सभी कर्मचारी इस हड़ताल पर भी थे। इनकी मांग है कि नियमित/संविदा/पेंशनरों की ACP की पूर्ववर्ती व्यवस्था 9-14-19, पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिले। आंदोलन के दौरान 14 सूत्रीय मांगों पर निगम प्रबंधन एवं उत्तराखंड शासन द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्रवाई ना किए जाने के स्थिति में अनिश्चितकालीन की चेतावनी दी गई थी।