हरिद्वार, आज कल लगातार जिलों मे बंपर आईएएस के तबादले हो रहे है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कल देर रात को कई बड़े आईएएस के तबादले कर दिए
राधा रतूड़ी को मिली अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी।
दिलीप जावलकर को बनाया गया स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली।
एसए मुरुगेशन को सचिव लघु सिंचाई से किया अवमुक्त।
पंकज पांडे को सचिव गन्ना चीनी प्रबंधन निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी।
हरीश चंद्र सेमवाल बने सचिव लघु सिंचाई तथा धर्मस्व एवं संस्कृति।
भूपाल सिंह मनराल से हटाया गया सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन।
चंद्रेश कुमार यादव को सचिव प्रभारी गन्ना चीनी तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन पद से किया अवमुक्त।
दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी।