हरिद्वार , सुपर फाइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग 10 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

0
58

हरिद्वार,( विजय पंडित)भगवानपुर के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सुपर साइन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई फैक्ट्री में केमिकल रखी होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया वही मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां बड़ी मशक्कत के बाद 10 घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन जैसे ही दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तभी अचानकपूरा ढांचा क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर पड़ा। फैक्ट्री का ढांचा टीन शेड से बना हुआ था।

मिली जानकारी अनुसार सुपर साइन फैक्ट्री में फ्लेक्सी बोर्ड का मेटीरियल बनाया जाता है। यहां देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले से अवगत करा दिया गया। कुछ देर बाद ही भगवानपुर से दमकल की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री में केमिकल रखे होने की वजह से आग और अधिक भयंकर तरीके से फैल गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर हैं। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।

वही भगवानपुर एसडीएम स्मिता परमार का दोपहर को मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here