उत्तराखंड, जाखन मे बादल फटने से एक मकान ध्वस्त

0
34

हरिद्वार,देहरादून जिले के विकासनगर के पष्टा से लगे जाखन गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। किसानो के खेतों में मलबा आने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, शीतला नदी के उफान पर आने से भी एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। प्रदेशभर में बारिश आफत बनकर बरस रही है। कहीं, सड़कें क्षतिग्रस्त तो कहीं पुल टूट रहे हैं।

बारिश से देहरादून के विकासनगर में शीतला नदी उफान पर है। खुशालपुर में एक मकान का कुछ हिस्सा नदी में बह गया। इससे पहले नदी ने जस्सोवाला गांव में भी तबाही मचाई और कई मकान ध्वस्त हो गए। विकासनगर के जस्सोवाला गांव में शीतला नदी ने तबाही मचाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here