उत्तराखंड, धारचूला मे बादल फटने से भारी तबाही चार लोगो की मौत कई लापता

0
88

हरिद्वार, पिथौरागढ़ के धारचूला मे बादल फटने से भारी तबाही हुई है चार लोगो की मौत और कई लोग लापता है ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है. बादल फटने के बाद पूरे इलाके में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है. बादल फटने के बाद हाल ये हो गया कि लोगों के घरों से मलबा निकलने लगा. आपको बता दें, उत्‍तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश भी हो रही है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. आपदा राहत और बचाव का कार्य जारी है.

वहीं घटना के बाद डीएम पिथौरागढ़ ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक ली जा रही है. वहीं एनएचपीसी पर झील बनने से खतरा और बढ़ सकता है, एनएचपीसी की कॉलोनी में भी पानी भर गया है, ऐसे में प्रशासन ने वहां भी टीम भेज दी है.

वहीं मौके पर पहुंच कर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाना रेस्क्यू टीमों के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है, बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पहले से ही धारचूला के आगे कई स्थानों पर सड़क मार्ग पहले से ही ध्वस्त हुआ है, ऐसे में मौके पर पहुचने के लिए रेस्क्यू टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here