हरिद्वार, करोनो को लेकर सरकार भी अलर्ट हो गयी है जगह जगह मिल रहे नए करोनो वायरस के मरीज ओमीक्रोन पर देशभर में लगाए जा रहे टीके कितने कारगर हैं, इसको लेकर विशेषज्ञ अभी तक कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। इस पर दुनियाभर के विशेषज्ञ अभी अध्ययन कर रहे हैं।
अब नया वेरिएंट ओमीक्रोम जो सबसे पहले कुछ दिन पूर्व ही दक्षिण अफ्रीका के मरीज में सामने आया, उसे लेकर वैश्विक स्तर पर अभी कोई ज्यादा वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हुआ है। इतना जरूर है कि यह वेरिएंट तेजी से म्यूटेशन कर रहा है। इसका संक्रमण भी तेजी से हो रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित का भी कहना है कि नए वेरिएंट में कोरोना के वर्तमान में मौजूद टीके कितने कारगर होंगे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना ही सबसे बड़ा हथियार है।
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि सीएमओ अल्मोड़ा की तरफ से जानकारी दी गयी थी कि मूलरूप से हवालबाग ब्लॉक के छानागोलू गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बीते 25 नवंबर को कांगो से आया है। वह ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में रह रहा है।जानकारी मिलते ही बीती शनिवार की रात ही टीम ने दिनेशपुर से युवक और उसके माता-पिता-भाई और भाभी की कोविड जांच ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रात में ही सभी को घर वापस भेज दिया गया। उन्हें आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एसीएमओ ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जागरण से बात करते हुए साउथ अफ्रीका के कांगो के किंचासा से आये युवक ने बताया कि उसकी शादी आगामी दो दिसंबर को है। वह किंचासा में प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। क्ररीब डेढ़ माह की छुट्टी पर आया है। वह अपनी आरटीपीसीआर जांच कराकर ही आया है। रात में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच कराई गई है। सभी निगेटिव आए हैं। एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि पूरे परिवार पर नजर रखी जा रही है। युवक को निर्देश दिए गए है कि वह बिना अनुमति कहीं न जाए।
डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों के दो डोज लग चुकी है, वह फिलहाल तीसरी बूस्टर डोज न लगाएं। डॉ. अनुराग ने तर्क दिया कि पूर्व में भी देश में हुए सीरो सर्वे में बड़ी आबादी में कोरोना की एंटीबॉडी पाई गई। ऐसे में अभी तीसरी बूस्टर डोज लगाने से शरीर में एंटीबॉडी अत्यधिक बढ़ सकती हैं, जो दूसरी बीमारियों का कारण बन सकती है।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो।