हरिद्वार, हरिद्वार के पूर्व डीएम दीपक रावत, पिटकुल के एमडी और उरेडा के निदेशक के रूप में काम कर रहे दीपक रावत को कुमाऊं का नया कमिश्नर बनाया गया है। इस बारे में आदेश जारी हो गए हैं पूर्व में बागेश्वर के जिलाधिकारी और नैनीताल जिले के जिलाधिकारी की कमान संभाल चुके आईएएस दीपक रावत तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं। इस बार उन्हें कुमाऊं कमिश्नर का दायित्व दिया गया है
आईएएस अधिकारी दीपक रावत मूलरूप से मसूरी के निवासी हैं। वह अपनी खास कार्यशैली के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं। उनके प्रशंसकों ने दीपक रावत फैंस क्लब के नाम से फेसबुक पर पेज बनाया हुआ है। यूट्यूब पर भी उनकी अच्छी-खासी फालोइंग है। जिलाधिकारी रहने के दौरान दीपक रावत कुमाऊं के कार्यवाहक कमिश्नर की भी जिम्मेदारी उठा चुके हैं।