हरिद्वार, आम आदमी पार्टी ने शुरू की केजरीवाल मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी

0
103


हरिद्वार, आम आदमी पार्टी द्वारा केजरीवाल मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना गारंटी कार्यक्रम के तहत इंद्रा बस्ती सुखी नदी में अभियान चलाया ।अभियान में क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार आगमन पर तीसरी महत्वपूर्ण घोषण की थी कि उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर महिलाओं, बुजुगों ओर युवाओं को फ्री यात्रा कराई जाएगी इसी के तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर योजना की जानकारी देकर टिकट वितरण कर रहे है। पूर्व की भांति अभियान में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर आप पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त कर रहे है।
चुनाव संचालन समिति के सदस्य अनिल सती ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दोनों प्रमुख पार्टियो से जनता का मोह भंग हो चुका है । और आप को प्रदेश की जनता अपना समर्थन प्रदान कर रही है। जैसा कि पूर्व में आप पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने सरकार आने पर प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी । उसी पर्यवेक्ष में पार्टी के संयोजक एवम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धर्मनगरी नगरी हरिद्वार में तीसरी महत्वपूर्ण घोषणा की है। 300 यूनिट फ्री बिजली , प्रदेश के युवाओं को 80 फीसदी रोजगार के बाद ये तीसरी बड़ी योजना होगी जिसका प्रत्यक्ष लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। अभियान में प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती, जिला सलाहकार शिशुपाल सिंह नेगी, मीडिया इंचार्ज अर्जून सिंह, वार्ड अध्यक्ष गीता देवी , ऑटो यूनियन अध्यक्ष राकेश यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here