हरिद्वार, बस का स्टेरिंग जाम होने से यात्रियों से भरी बस पलटी कई यात्री घायल

0
63

हरिद्वार, आज एक रोडवेज बस अपनी गति से चल रही थी की अचानक बस का स्टेरिंग जाम हो गया जिसके कारण बस पलट गयी बस मे तीस सवारी मौजूद थी बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को पास के अस्पताल मे भर्ती कराया

मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही रोडवेज बस का अचानक स्टेरिंग जाम हो गया और बस पलट गयी वही ये घटना दुर्घटना श्यामपुर क्षेत्र में होटल कंट्री इन के पास घटित हुई।वही राहगीरों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला वही इसकी सुचना पुलिस को दी गई वही श्यामपुर पुलिस ने चार घायल यात्रियों को पास के अस्पताल मे भर्ती कराया जिनको मामूली चोट पहुंची है

एसओ ने बताया कि घायलों के नाम बलविंदर कौर 42 पत्नी गुरमेज निवासी बिजनौर, रीता 40 वर्ष पत्नी ऋषिपाल निवासी नजीबाबाद बिजनौर, आकाश 20 वर्ष पुत्र राजेश निवासी नटहौर बिजनौर और बलराम 19 पुत्र अतुल निवासी रोशनपुर बिजनौर हैं। बताया कि यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बस को क्रेन की मदद से साइड करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here