उत्तराखंड,अरविंद केजरीवाल पहुंचे काशीपुर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

0
18

हरिद्वार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एवम आम आदमी पार्टी के संयोजक आज काशीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगेसीएम केजरीवाल रामनगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। आप नेता दीपक बाली ने उनका बुके देकर स्वागत किया, वही साथ में कर्नल अजय कोठियाल भी साथ रहे वही अनुमान लगाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पांचवीं व उत्तराखंड दौरे पर हैं इस दौरान कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं

मिली जानकारी अनुसार केजरीवाल सुबह 11:05 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल व भूपेश उपाध्याय आदि आप पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद वह काशीपुर पहुंचे। पंजाब की तर्ज पर ही उत्तराखंड में महिलाओं के लिए हजार रुपये प्रतिमाह की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम रामलीला मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें वह तराई की छह सीटों को साधने का प्रयास करेंगे किसानों के वोटों पर भी नजर है

वहीं वोटर को लुभाने के लिए हर पार्टी बड़े-बड़े प्रयास करें करने में लगी हुई है जिसको देखते हुए आज उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल एक बड़ी घोषणा कर सकते हैंआम आदमी पार्टी ने पंजाब मे कहा है कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में की गई घोषणा को काशीपुर में भी दोहरा सकते हैं। हालांकि आगामी चुनाव में यह देखने वाली बात होगी कि केजरीवाल की महिलाओं पर केंद्रित इस घोषणा का क्या असर होता है।

मतदान में किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं है महिलाएं। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो कुल 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 47.79 प्रतिशत थी। इसी तरह विधानसभा चुनाव में भी 65.6 प्रतिशत मतदान में से महिला मतदाताओं का प्रतिशत 47.43 था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here