हरिद्वार,उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजधानी देहरादून पहुंचे हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनका स्वागत किया. राहुल गाँधी ने जनरल बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसके बाद राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
वही राहुल ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था, देहरादून के दून स्कूल में पढ़ा करता था। मैं यहां आपके साथ दो तीन साल रहा। आपने उस समय मुझे बहुत प्यार दिया।कहा शायद मेरे परिवार का और उत्तराखंड का गहरा रिश्ता है। मुझे वो दिन याद आया जब 31 अक्टूबर को मेरी दादी इस देश के लिए शहीद हुईं थी। फिर मुझे 21 मई का दिन याद आया, जिस दिन मेरे पिता इस देश के लिए शहीद हो गए। मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है। जो कुर्बानी के उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने दी है। वही कुर्बानी मेरे परिवार ने दी है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, वह इस रिश्ते को अच्छी तरह समझेंगे। जो सेना में हैं उन्हें यह बात गहराई से समझ आएगी।
वहीं इस रैली के लिए दोपहर 12 बजे से लोगों की भीड़ जुटने लगी। राहुल गांधी दोपहर एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत सांसद प्रदीप टम्टा और अन्य पदाधिकारियों ने किया। यहां से वह हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचे।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर किसी राजनीतिक पार्टी की नजर उत्तराखंड सैनिक परिवार पर टिकी हुई है वही उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की वजह से बांग्लादेश बन पाया। जब हम विपत्ति में थे, केदारनाथ की त्रासदी में राहुल गांधी अकेले ऐसे राष्ट्रीय नेता थे जो हमारे आंसू पोंछने के लिए यहां आए। हमने अभूतपूर्व काम करके दिखाया। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं दिखता जो कहता हो कि हमें लाभ नहीं मिला। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए रावत ने कहा कि कुछ लोग यहां गुफा में ध्यान करने के लिए आते हैं। आपने उस समय हमें सहारा दिया जब हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी। पर्यटन नहीं चल रह पा रहा था। राहुल अकेले ऐसे नेता हैं जो सत्ता की आंखों में आंखे मिलाकर बात करते हैं। हम उत्तराखंड को बेरोजगार मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे। कांग्रेस आएगी आपके बोझ को घटाएगी।