उत्तराखंड, एक बार फिर फूटा करोनो बम सबसे अधिक मामले देहरादून मे

0
44

हरिद्वार, क्रोनोग्राफ एक बार फिर तेज पर लगातार बढ़ता जा रहा है वही आज उत्तराखंड में भी 59 नए मामले सामने आए हैं जिसमें देहरादून नंबर वन पर है करोनो के मामले को देखते हुए सरकार ने जिलाधिकारियों को हर तरह से निर्णय लेने की छूट दे दी है

देहरादून में सबसे अधिक मामले 25 नैनीताल में 12, यूएसनगर में नौ और हरिद्वार में सात नए मरीज मिले। बागेश्वर में दो, चमोली में एक, पिथौरागढ़ में दो और उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला। 16 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। राज्यभर में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 255 हो गई है। गुरुवार को भी राज्यभर में काफी कम सैंपलों की जांच हुई और महज 16 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आई। 19 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। संक्रमण दर 0.35 और ठीक होने की दर 95 प्रतिशत है। गुरुवार को 49 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here