हरिद्वार, आज आम आदमी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमें कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री चुनाव लड़ेंगे हरिद्वार की हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा को गया है। जबकि रानीपुर विधानसभा सीट से प्रशांत रे को प्रत्यासी बनाया गया है। आप खुद ही देख ले किसको किस विधानसभा सीट से किसको प्रत्यासी बनाया गया है।