उत्तरखण्ड मे हावी हो रहा करोनो का कहर आज मिले 4818वही चार मरीज की मौत

0
17

हरिद्वार, उत्तराखंड में करोड़ों लगातार हावी होता जा रहा है सरकार की जनता प्रयास के बाद भी करोनो रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही रात्रि कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग बाहर घूमते नजर आते हैं एक तरफ तो सरकार करो ना को लेकर चिंतित है जिसको लेकर लगातार गाइडलाइन जारी कर रही है सरकार उसके बावजूद भी किसी के मुंह पर मास्क नहीं लगा दिखाई देता आज प्रदेश में 4818 का आंकड़ा आंकड़ा है और चार लोगों की मौत भी हो चुकी है

अल्मोड़ा 291

बागेश्वर 106

चमोली 158

चम्पावत 62

देहरादून 1601

हरिद्वार 706

नैनीताल 692

पौड़ी 181

पिथौरागढ़ 106

रुद्रप्रयाग 101

टिहरी 161

उधमसिंह नगर 590

उत्तरकाशी 63

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here