हरिद्वार,आप के दिल्ली कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता गोपाल राय अपने हरिद्वार जिले के दौरे पर आज रानीपुर विधानसभा पहुुंचे जहां उन्होंने आज अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों से बातचीत करते हुए मीटिंग भी की । इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नवपरिवर्तन संवाद भी किया । गोपाल राय ने नव परिवर्तन संवाद करते हुए कहा कि ,उत्तराखंड के अंदर चुनावी बिगुल बज चुका है और रानीपुर विधानसभा के अंदर तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों से रानीपुर विधानसभा में लोग कभी कांग्रेस पार्टी को वोट देते आए तो कभी बीजेपी को क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था । पहले सिर्फ बी और सी की लड़ाई थी। यहां के लोग 21 सालों से एक ही तलाश में थे कि ए आखिर कब उत्तराखंड में आएगा ,उन्होंने कहा कि ए के बिना लड़ाई अधूरी थी। अब उत्तराखंड में ए पार्टी सक्रिय हो चुकी है।
गोपाल राय ने मुख्यमंत्री धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने 20 हजार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था ,लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहीं दे पाए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां जितनी मजबूत होगी भेल को बेचने में बीजेपी उतना ही अपना योगदान करेगी लेकिन आम आदमी पार्टी यहां जितनी मजबूत होगी वह भेल को किसी भी कीमत पर नहीं बिकनेे देगी। अब यह जनता को तय करना है कि वह किस को मजबूत करेगी बेचने वाले या बचाने वाले को।
उन्होंने कहा कि सबको देखा बार-बार झाड़ू को देखो अब की बार।, उन्होंने आहवाहन करते हुए प्रशांत राय की जीत के लिए लोगो को कहा । उन्होंने कहा कि अब जनता को प्रशांत राय बनना पड़ेगा ,जनता को चुनाव लड़ना पड़ेगा ,जनता को अरविंद केजरीवाल बनना पड़ेगा ,तभी जाकर हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं और यह जनता को अपने आप के लिए करना है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है टोली बनाकर घर-घर निकलिए और आम आदमी पार्टी की नीतियां लोगों को समझाइए और 3 नारे इस विधानसभा में लगाइए। भेल को बचाना है प्रशांत राय को लाना है, पैसे पर ना दारू पर बटन दबेगा झाड़ू पर, सबको देखा बार-बार ,झाड़ू चलेगी अब की बार इसके बाद वो यहां से अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने अलग अलग निर्धारित जगहों पर पहुंचे। उनके साथ स्थानीय प्रत्याशी प्रशांत राय भी मौजूद रहे।